इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य के पुनर्गठन के भारत के फैसले पर पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया। अपने इस फैसले के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में विदेशी विमानों के उड़ान की ऊंचाई भी बढ़ा दी है।
हवाई मार्गों में भी किए बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने विमानों के हवाई मार्गों में भी बदलाव किया है। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) के मुताबिक, एयरस्पेस को आंशिक तौर पर 6 अगस्त से 5 सितंबर तक बंद रखा जाएगा। इसके अलावा PCAA ने पाकिस्तान की एयरलाइन्स के हवाई मार्गों को भी बदल दिया है। पाकिस्तान का यह कदम अनुच्छेद 370 को हटाए जाने, और जम्मू-कश्मीर राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने पर उसकी तिलमिलाहट को दिखाता है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी बंद किया था एयरस्पेस पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमानों के उड़ान की न्यूनतम ऊंचाई को भी बढ़ा दिया गया है। NOTAM के मुताबिक, लाहौर क्षेत्र में विदेशी विमानों को 46 हजार फीट से नीचे उड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अफगानिस्तान से उड़ान भरने वाले जहाजों को वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था, और बीती 16 जुलाई को ही सभी विमानों के लिए खोला था।
Latest World News