A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तानी एनएसए ने भारत पर ‘दो मोर्चे वाले हालात’ पैदा करने का आरोप लगाया

पाकिस्तानी एनएसए ने भारत पर ‘दो मोर्चे वाले हालात’ पैदा करने का आरोप लगाया

एनएसए कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय हालात और अफगानिस्तान में बन रही परिस्थिति पर चर्चा की। जांजुआ ने कहा, ‘‘भारत खुद दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है जो क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। दुनिया की सभी प्रमुख शक्ति

naseer_janjua- India TV Hindi naseer_janjua

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जांजुआ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के लिए ‘दो मोर्चे वाले हालात’ पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए घातक है। अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान मामलों के जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल ले के साथ बातचीत के दौरान जांजुआ ने यह बात कही।

एनएसए कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय हालात और अफगानिस्तान में बन रही परिस्थिति पर चर्चा की। जांजुआ ने कहा, ‘‘भारत खुद दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है जो क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों को इस क्षेत्र को स्थिर और संतुलित बनाए रखने में भूमिका निभाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिम की तरफ से उन्हें अफगानी आतंकवादियों और पूर्वी बॉर्डर की तरफ से उन्हें भारतीय सेना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान बेहतर भविष्य के लिए रिश्तों में दरार नहीं चाहता है। दरअसल, पाकिस्तान को अफगानिस्तान बॉर्डर पर होने वाले आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है और लगातार आरोपों की वजह से पाकिस्तान कई बार बौखला चुका है।

Latest World News