इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अगला आम चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह दावा एक पाकिस्तानी अखबार ने किया है। अखबार के दावे के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की दूसरी पीढ़ी के नेता के तौर पर मरियम को तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें कि PML-N के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपने भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को नामित किया है।
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। समाचार पत्र ‘डॉन’ ने खबर दी है कि मरियम लाहौर में NA-120 सीट से नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ने वाली हैं। 2013 में इसी सीट से नवाज शरीफ निर्वाचित हुए थे। PML-N के सूत्र ने बताया कि वह प्रांतीय एसेंबली की सीट PP-140 पर प्रचार भी कर सकती हैं। मरियम की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तान में इस साल के मध्य में आम चुनाव होने वाला है।
इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, नवाज शरीफ ने अपने भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित करते हुए उनकी 'कड़ी मेहनत की प्रवृत्ति और जनसेवा के प्रति समर्पण' के लिए प्रशंसा की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज ने कहा था, 'शहबाज ने हमेशा जनता की भलाई के साथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। उनके इस रुख के कारण ही उन पर इस बड़े पद के लिए भरोसा दिखाया गया है।'
Latest World News