लाहौर: पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने लाहौर में प्रदूषण बढ़ने के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला है। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले फवाद ने बुधवार को कहा कि सीमा पार से पराली जलाए जाने और भारत में ‘खराब’ पर्यावरणीय स्थितियों के चलते लाहौर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। चौधरी ने ट्वीट किया कि जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कैबिनेट को सूचित किया कि लाहौर में प्रदूषण सीमा पार से पराली जलाए जाने के कारण बढ़ रहा है।
फवाद ने ट्वीट किया, ‘जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कैबिनेट को सूचित किया कि लाहौर में प्रदूषण, सीमा पार के खेतों में पराली जलाए जाने और भारत में खराब पर्यावरणीय स्थितियों के कारण हो रहा है। वाघा पर प्रदूषण का स्तर लाहौर शहर से दोगुना है, मोदी सरकार हर पहलु पर विफल हो रही है, गैर जिम्मेदार सरकारें अभिशाप होती हैं।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान में प्रांतीय पंजाब गृह विभाग ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रांत में तीन महीने तक पराली, ठोस कूड़े, प्लास्टिक एवं चमरे की वस्तुओं को जलाने पर रोक लगाई हुई है।
आपको बता दें कि फवाद अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ वह कई मौकों पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं। इससे पहले भी वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, चंद्रयान मिशन के आंशिक रूप से विफल रहने पर ट्विटर के जरिए हमला बोलते रहे हैं। हालांकि कई बार वह अपने बेबुनियाद आरोपों के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहे हैं, जिनमें खुद उनके देश पाकिस्तान के यूजर्स भी शामिल रहे हैं।
Latest World News