इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 1,500 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। इस परिधि में भारत के कुछ प्रमुख शहर आते हैं। पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन संबंधी तैयारी सुनिश्चित करने के मकसद से किया गया है।
सेना ने कहा, ‘‘शाहीन- II मिसाइल 1,500 किलोमीटर की सीमा तक पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है। शाहीन-II एक अत्यधिक सक्षम मिसाइल है जो क्षेत्र में वांछित निवारक स्थिरता को बनाए रखने में पाकिस्तान की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करती है।’’
Latest World News