A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान भारतीय हवाई क्षेत्र में लगी पाबंदियां हटा सकता है, वरिष्ठ अधिकारी ने दिए संकेत

पाकिस्तान भारतीय हवाई क्षेत्र में लगी पाबंदियां हटा सकता है, वरिष्ठ अधिकारी ने दिए संकेत

भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटाने के भारत के फैसले के अनुरूप पाकिस्तान भी भारत के साथ लगी अपनी पूर्वी सीमा पर हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है।

Pakistan likely to remove restriction on air space usage- India TV Hindi Pakistan likely to remove restriction on air space usage

लाहौर: भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटाने के भारत के फैसले के अनुरूप पाकिस्तान भी भारत के साथ लगी अपनी पूर्वी सीमा पर हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है। पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह संकेत दिया। भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को ट्विटर पर ऐलान किया, ‘‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी 19 को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाई गयी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया गया है।’’

भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत सरकार पाकिस्तान की उड़ानों पर लगी हवाई पाबंदियां हटा लेगी तो पाकिस्तान भी हवाई पाबंदियों को हटा सकता है।’’ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि भारत ने अभी तक पाकिस्तान को उसकी उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र की पाबंदी हटाने की सूचना नहीं दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है। इस संबंध में अभी तक कोई संदेश नहीं आया है। अगर भारत हमारी उड़ानों पर हवाई प्रतिबंधों को हटा लेता है तो हम भी यह कदम उठा सकते हैं।’’ बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमले के बाद इस तरह की पाबंदियां लगाई गयी थीं। 

Latest World News