A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने किया दावा, एंटी-टेरर ऑपरेशन में मार गिराए 17,600 आतंकवादी

पाकिस्तान ने किया दावा, एंटी-टेरर ऑपरेशन में मार गिराए 17,600 आतंकवादी

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका पर आतंकवादी हमले के बाद शुरू आतंकवाद निरोधी अभियान में उसने 17,600 उग्रवादियों का सफाया किया है...

Mohammad Faisal | AP Photo- India TV Hindi Mohammad Faisal | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका पर आतंकवादी हमले के बाद शुरू आतंकवाद निरोधी अभियान में उसने 17,600 उग्रवादियों का सफाया किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि अफगान सरहद से लगे अशांत कबायली इलाके में उनके प्रशिक्षण शिविर तबाह किए हैं। फैसल ने कहा कि उनके देश ने आतंकवादियों के चंगुल से 46,378 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आजाद कराया है। पाकिस्तान का यह बयान अमेरिका के उस बयान के बाद आया है जिसमें वॉशिंगटन ने इस्लामाबाद पर आतंकियों के खिलाफ असरदार कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था।

फैसल ने कहा, ‘पाकिस्तान के अंदर चले आतंकवाद निरोधी अभियान में 46,378 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मुक्त कराया है और 17,600 उग्रवादियों का सफाया किया है और सुनिश्चित किया है कि हमारी सरजमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं हो। हम अपने पड़ोसियों से भी यही उम्मीद करते हैं।’ गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से कई बार कहा है कि वह अपनी सरजमीन से संचालन कर रहे आतंकवादी समूहों के खिलाफ ‘निर्णायक कार्रवाई’ करे, ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का यह बयान काफी अहमियत रखता है।

फैसल ने आगे बोलते हुए आरोप लगाया कि ‘पूर्वी सरहद पर भारत की तरफ से बढ़ाए तनाव ने आतंकवाद निरोधी हमारे प्रयासों को बुरी तरह प्रभावित किया है।’ पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि सरहद पार से आतंकवाद रोकने में प्रभावी सीमा प्रबंधन पाकिस्तान का एक अहम उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ‘पाक-अफगान सीमा की निगहबानी के लिए वहां पाकिस्तान की 975 सीमा चौकियां हैं, अफगानिस्तान की 218 हैं।’

Latest World News