A
Hindi News विदेश एशिया भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है पाकिस्तान

भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है पाकिस्तान

पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि उनका देश भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है और संबंधों को सामान्य करने के प्रयास दोनों पक्षों के रुख पर निर्भर करते हैं।

<p>मेजर जनरल आसिफ गफूर</p>- India TV Hindi मेजर जनरल आसिफ गफूर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि उनका देश भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है और संबंधों को सामान्य करने के प्रयास दोनों पक्षों के रुख पर निर्भर करते हैं। 'डॉन' के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की। (राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर अमेरिका ने किया फेसबुक और गूगल पर मुकदमा दर्ज )

उन्होंने कहा, "संबंधों को सामान्य बनाने के लिए हमें कई चीजों की समीक्षा करनी होगी। हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा और आगे बढ़ने के लिए दोनों पक्षों को खुद को सकारात्मकता दिखानी होगी। दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच युद्ध की कोई जगह नहीं है।"

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह 2003 के संघर्षविराम समझौते को नए सिरे से लागू करने पर सहमति जताई थी। सैन्य प्रवक्त ने कहा कि पाकिस्तान तब तक पहली गोली का जवाब नहीं देगा, जब तक इससे कोई हताहत नहीं होता लेकिन दूसरी गोली का करार जवाब दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत संघर्षविराम का उल्लंघन करने के बजाए इसे सकारात्मक से आगे ले जाएगा।"

Latest World News