कराची: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) ने बुधवार को इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को केंद्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की घोषणा की है। इमरान को समर्थन देने की घोषणा करते हुए MQM-P के कन्वेनर खालिद मकबूल सिद्दीकी ने कहा कि हम PTI को गठबंधन सरकार के निर्माण के लिए समर्थन देने पर राजी हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले के अनुभवों को देखते हुए पार्टी ने बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का समर्थन नहीं करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि PTI के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास के तहत जहांगीर तरीन की अगुवाई में MQM-P के नेताओं से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा था। हालांकि, MQM-P ने 25 जुलाई को हुए चुनाव में नेशनल एसेंबली की सिर्फ 6 सीटें जीती हैं लेकिन PTI को सरकार बनाने लायक पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से यह महत्वपूर्ण कारक बन गई है। MQM-P ने 4 सीटें कराची में और 2 सीटें हैदराबाद में जीती हैं।
आपको बता दें कि MQM-P ने PTI नेताओं के समक्ष निचले सदन में अपने 6 सदस्यों के समर्थन के प्रस्ताव के लिए अपनी मांगें रखी थीं। MQM-P की मांगों में कराची पैकेज, स्थानीय निकायों को सशक्त बनाने के लिए संवैधानिक संशोधन, शहरी सिंध के लिए प्रशासनिक इकाइयां, सामुदायिक पुलिस और कराची में सामूहिक यातायात शामिल हैं। पार्टी ने अपनी मांगों को स्वीकारने पर सशर्त समर्थन का प्रस्ताव दिया था। PTI को समर्थन देने के साथ ही MQM-P ने साफ कर दिया कि वह इमरान के खिलाफ होने वाली ऑल पार्टीज कॉन्फेरेंस में शामिल नहीं होगी।
Latest World News