A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने PoK पर पहली बार कबूला सच, वेबसाइट में माना कश्मीर को भारत का हिस्सा

पाकिस्तान ने PoK पर पहली बार कबूला सच, वेबसाइट में माना कश्मीर को भारत का हिस्सा

अंजाने में सही लेकिन पाकिस्तान ने इस बात को कबूल कर रही लिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

<p>पाकिस्तान ने PoK पर...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पाकिस्तान ने PoK पर पहली बार कबूला सच, वेबसाइट में माना भारत का हिस्सा

नई दिल्ली. अंजाने में सही लेकिन पाकिस्तान ने इस बात को कबूल कर लिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। दरअसल कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर पाकिस्तान ने सही नक्शा लगाकर इस बात को कबूल कर लिया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हिस्सों पर उसका कब्जा पूरी तरह गलत है। आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार ही जम्मू-कश्मीर में धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने की कोशिश करता रहता है। साल 1947 में उसने धोखे से जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर धोखे से कब्जा कर लिया था।

Image Source : ScreenShot of Websiteपाकिस्तान ने माना- भारत का अभिन्न अंग है जम्मू-कश्मीर! Covid.gov.pk में लगाया असली नक्शा

Latest World News