इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चागई जिले में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर ग्रेनेड हमले में 25 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार रात को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के डलबैंडिन शहर में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के चुनाव अभियान कार्यालय में बैठे लोगों पर ग्रेनेड फेंक दिया।
पुलिस, सुरक्षा बलों और बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से पांच की हालत नाजुक है। हालांकि, किसी ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Latest World News