इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि उनका देश जंग नहीं चाहता है और उन्होंने भारत से सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए वार्ता की मेज पर आने का आह्वान किया। कुरैशी ने कहा, ‘‘आज का हमला अपनी रक्षा करने के हमारे अधिकार, हमारी ईच्छाशक्ति और हमारी क्षमता को दर्शाता है। हम आशा करते हैं कि भारत सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए वार्ता की मेज पर आएगा।’’
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय आतंकवाद निरोधक अभियान के जवाब में भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। लेकिन, उसकी कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान एक भारतीय पायलट भी लापता हो गया, जो पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बुधवार को दोनों देशों के बीच तनाव दूर करने के लिए वार्ता की भी पेशकश की। खान ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई सिर्फ यह संदेश देने के लिए थी कि यदि आप हमारे देश में घुस सकते हैं तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। उनके दो मिग विमान मार गिराए गए और उनके पायलट हमारे पास हैं।’’
हालांकि, पाकिस्तानी थल सेना ने अपने शुरू के बयान से पलटते हुए कहा कि उनकी हिरासत में सिर्फ एक भारतीय पायलट है। गौरतलब है कि शुरू में उसने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों के अपने पास होने की बात कही थी और इमरान खान ने भी ऐसा ही कहा था।
Latest World News