नई दिल्ली: जंग और परमाणु बम की धमकी देने वाला पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया है और अब बातचीत की बात कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को बातचीत का ऑफर दिया है लेकिन पाकिस्तान इस ऑफर में भी चालबाजी से बाज नहीं आया है।
कुरैशी ने हिंदुस्तान पर माहौल बिगाड़ने का झूठा आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान ने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया। कुरैशी ने कहा है कि उसे किसी तीसरे पक्ष के दखल या मध्यस्थता से भी कोई परहेज नहीं है।
कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार हुए राजनेताओं की रिहाई के बाद राजनीतिक नेतृत्व द्वारा भारत के साथ बातचीत शुरू की जा सकती है, जिसमें कहा गया है कि कश्मीर मुद्दे पर तीन पक्ष पाकिस्तान, भारत और कश्मीर के लोग हैं।
कुरैशी ने कहा, “जब कश्मीरी नेताओं को रिहा किया जाए तो बातचीत हो सकती है। मुझे उनसे मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि एक संवाद हो सके।“ प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी सरकार ने भारत के साथ किसी भी तरह की बातचीत की पहल करना बंद कर दिया है, उनका दावा है कि जम्मू-कश्मीर में भारत के फैसले से दोनों परमाणु शक्तियों के बीच पूर्ण टकराव हो सकता है।
Latest World News