लाहौर: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के 2 आतंकियों को मार गिराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक अमेरिकी नागरिक के अपहरण में कथित तौर पर शामिल थे। कई वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों की हत्या में भी शामिल इन आतंकियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ढेर किया गया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी पंजाब के फैसलाबाद में स्थित एक किराए के मकान में छिपे हुए थे।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादी खुफिया एजेंसी के कार्यालयों को निशाना बनाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें ढेर कर दिया गया। सीटीडी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सोमवार को सीटीडी को आतंकवादियों के लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक किराए के घर में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। पड़ोस के एक व्यक्ति ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।’
उन्होंने बताया कि इसके बाद CTD, पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसी ने आधी रात को एक संयुक्त अभियान चलाया था। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी रुकने के बाद मौके से 2 आतंकवादियों के शव बरामद हुए। उनकी पहचान अदील हफीज और उस्मान हारून के तौर पर हुई है। वे आईएस के खतरनाक नेटवर्क से जुड़े थे।’ प्रवक्ता ने बताया कि मौके से बरामद सबूतों से पता चला है कि वे फैसलाबाद में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने वाले थे।
Latest World News