Pakistan Election 2018 : जीत के बाद बोले इमरान, 'भारत-पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध से दोनों मुल्कों को फायदा'
इमरान खान ने कहा कि जिन्ना के सपनों का पाकिस्तान बनाना चाहता हूं।
लाहौर: पाकिस्तान में बीते बुधवार हुए आम चुनाव में अब तक के नतीजे और रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ सबसे आगे है। PTI को 112 सीटों पर बढ़त मिली है तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज दूसरे नंबर पर है 65 सीटों पर आगे चल रही है। PML-N पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 43 सीटों पर आगे चल रही है। इमरान खान अपनी इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।(पाकिस्तान में हुए मतदान के बीच हिंसा व आत्मघाती हमले में करीब 37 लोगों की मौत )
जानें क्या कह रहे ंहैं इमरान खान
- पाकिस्तान और हिंदुस्तान की लीडरशिप को बैठकर बातचीत करनी होगी
- हिंदुस्तान की लीडरशिप तैयार है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं
- हम बातचीत करेंगे तो दोनों मुल्कों को फायदा होगा
- कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन होता रहा है
- मैं वो पाकिस्तानी हूं जो समझता हूं कि दोनों के संबंध अच्छे हों तो ये पूरी दुनिया के लिए बेहतर होगा
- हिंदुस्तान की मीडिया ने मुझे ऐसे दिखाया जैसे मैं बॉलीवुड का विलेन हूं
- ईरान और सऊदी अरबिया से संबंध और बेहतर करेंगे।
- अमेरिका से हम एक संतुलित संबंध चाहते हैं।
- मैं चाहूंगा कि अफगानिस्तान से हमारे बॉर्डर खुले हुए हों।
- अफगानिस्तान के लोगों ने बहुत तकलीफ उठाई है। वहां अमन होगा तो पाकिस्तान में भी अमन होगा।
- चीन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए, हमें सीखने की जरूरत
- पड़ोसी देश चीन से संबंध और सहयोग बढ़ाएंगे।
- पाकिस्तान को अमन की जरूरत है, पड़ोसियों से हम ताल्लुकात अच्छे करेंगे
- लोगों का टैक्स चोरी नहीं होगा
- किसानों के लिए नीतियां बनाएंगे, नौजवानों के लिए स्किल एजुकेशन लाएंगे
- हमें खुद ही आर्थिक संकट से निकलना है।
- अपने वजीरों और सांसदों के साथ मिलकर यह मिसाल पेश करनी है
- मैं प्राइम मिनिस्टर आवास में नहीं रहूंगा, गवर्नर हाउस को पब्लिक के इस्तेमाल के लिए खोलूंगा
- आवाम के टैक्स के पैसे की हिफाजत करूंगा
- मैं सादगी की मिसाल पेश करूंगा
- वो गवर्नेंस दूंगा जो पाकिस्तान में पहले कभी नहीं दिया गया।
- कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ठीक करेंगे
- हम बड़ी आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं, निवेश का माहौल बनाना होगा।
- हम संस्थाओं को मजबूत करेंगे, गवर्नेंस सिस्टम को ठीक करेंगे।
- करप्शन पाकिस्तान को खा रहा है, हम कानून बनाकर एक मिसाल कायम करेंगे
- जवाबदेही खुद से शुरू करूंगा, कोई भी नहीं बचेगा।
- हम कानून का शासन स्थापित करेंगे, जो भी कानून के खिलाफ जाएगा उसपर कार्रवाई होगी
- चीन की तरक्की और मदीना की रियासत हमारे लिए नजीर है
- मुल्क की पहचान होती है कि उनका गरीब तबका कैसे रहता है
- देश के कमजोर तबकों को राहत पहुंचाने का काम करूंगा
- कमजोर तबकों को ऊपर उठाने के लिए नीतियां बनाऊंगा
- बलूचिस्तान के लोगों की दाद देता हूं जिन्होंने जोखिम के बाद भी हिम्मत नहीं हारी
- फिदायीन हमलों की धमकी के बीच हम चुनाव मैदान में उतरे
- मैं चाहता हूं जो जिन्ना ने पाकिस्तान के लिए सोचा था वैसा मुल्क बने।
- अल्ला ने मुझे मौका दिया है.. पाकिस्तान के लिए मैंने 22 साल संघर्ष किया।
- मैंने इस मुल्क को ऊपर से नीच आते देखा
अन्य और निर्दलीय उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेशनल असेंबली के 272 सीटों में से 270 के रुझान आए है PTI प्रमुख इमरान खान की कराची पूर्व से जीत हुई है। इसके अलावा वह बाकी चार नेशनल असेंबली सीटों पर आगे चल रहे हैं। PML-N प्रमुख शाहबाज शरीफ कराची पश्चिम - से दो सीट पर आगे चल रहे हैं। PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी लरकाना में एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी पीटीआई उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। पंजाब असेंबली में PML-N और PTI के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सिंध असेंबली में PPP और खैबर पख्तूनख्वा में PTI सबसे आगे चल रही है।
पंजाब में कांटे की टक्कर
पंजाब में PML-N 54 सीट और PTI 43 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव में लोगों का सर्खन ना मिलने के कारण भड़के शाहबाज शरीफ ने चुनाव नतीजों को मानने से किया इनकार कर दिया है। PML-N की एक प्रवक्ता ने वोटों की गिनती में धांधली का लगाया आरोप लगाते हुए कहा- कई जगहों पर हमारे दल के एजेंट को जबरन निकाला गया। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने वोटिंग और गिनती में किसी साजिश के आरोप को गलत बताया है। नतीजों में हुई देरी की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बता दें कि, आतंकी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-हू-अकबर तहरीक को किसी सीट पर बढ़त नहीं मिली है। हाफिज सईद ने 265 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था। इस चुनाव में हाफिज की पार्टी का खाता तक नहीं खुला। वोटों की गिनती के बीच इमरान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के आसपास भी पुलिस बल तैनात कर दिए घए हैं।