पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी रखने पर इसे गैर इस्लामिक बताते हुए इस पर बैन की मांग की जा रही है। द ट्रिब्यून एक्सप्रेस के मुताबिक, स्टाइलिश दाढ़ी को बैन करने के लिए पंजाब प्रांत की डेरा गाजी खान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, स्टाइलिश दाढ़ूी रखना इस्लाम की शिक्षा के विरूद्ध है। इसके चलते यह मांग की जा रही है कि युवाओं में इन दिनों चलते वाले अलग-अलग तरह से दाढ़ी रखने के रिवाज को बैन किया जाए। (देश के लिए क्या बेहतर है इस बात का फैसला केवल चीन ही कर सकता है- अमेरिका )
इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जो लोग भी दाढ़ी को लेकर मजाक बना रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस प्रस्ताव को रखने वाले आसिफ खोसा ने कहा है कि, सुन्नाह के बारे में युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। आसिफ ने कहा है कि, “युवा आजकल अलग-अलग तरह की स्टाइलिश दाढ़ी रखने लगे हैं जो इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है।
फ्रेंच कट और दूसरी तरह की नई स्टाइल वाली दाढ़ी की इस्लाम इजाजत नहीं देता है।” इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत के साथ पेश किया गया। रिपोर्ट की माने तो इस प्रस्ताव में स्टाइलिश दाढ़ी को बैन करने के अलावा आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत कोट आवंटित करने के बात कही गई है।
Latest World News