इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,99,659 हो गयी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान नौ लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,359 हो गई। वहीं 544 लोगों की हालत गंभीर है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 2,86,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अनुसार सिंध में अभी तक 1,30,969 मामले, पंजाब में 97,389, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,711, इस्लामाबाद में 15,780, बलूचिस्तान में 13,402, गिलगित-बाल्टिस्तान में 3,068 और पीओके में 2,340 मामले सामने आये हैं।
भारत में आंकड़ा पहुंचा 43.70 लाख
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है और रोजाना भारी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके अलावा अब कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 89698 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 43,70,120 हो गया है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1115 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में कुल 73890 लोगों की जान ले चुका है।
Latest World News