इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 747 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,88,047 हो गए । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 6,162 हो गई। अब तक कोविड-19 के 2,65,624 मरीज ठीक हो चुके हैं और 768 मरीजों की हालत नाजुक है।
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से सिंध से 125,632, पंजाब से 95,203, खैबर पख्तूनख्वा से 35,091, इस्लामाबाद से 15,346, बलूचिस्तान से 12,144, गिलगित बल्तिस्तान से 2,452 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर से 2,179 मामले सामने आए। पाकिस्तान में अब तक 22,53,131 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।
Latest World News