A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 626 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 626 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत

पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 626 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,87,300 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Pakistan Coronavirus cases till 14 August - India TV Hindi Image Source : PTI Pakistan Coronavirus cases till 14 August 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 626 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,87,300 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि रातभर में कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई जिसके इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,153 हो गई। 

देश में अभी कोविड-19 के 15,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 774 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में अब तक 2,65,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक सिंध में 1,25,289, पंजाब में 94,993, खैबर पख्तूनख्वा में 35,021, इस्लामाबाद में 15,342, बलूचिस्तान में 12,062, गिलगित बल्तिस्तान में 2,426 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,167 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 22,29,409 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Latest World News