A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 283487 पहुंचा, मृतकों की संख्या 6068 हुई

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 283487 पहुंचा, मृतकों की संख्या 6068 हुई

पाकिस्तान में शनिवार को कोविड-19 के 842 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,487 हो गए।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 283487 पहुंचा, मृतकों की संख्या 6068 हुई- India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 283487 पहुंचा, मृतकों की संख्या 6068 हुई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार को कोविड-19 के 842 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,487 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 24 और लोगों की जान चली गई। इससे कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6,068 हो गया। देश में अब तक 2,59,604 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

हालांकि, 801 मरीजों का हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। सिंध प्रांत में कोविड-19 के 1,23,246 मामले हैं, जबकि पंजाब प्रांत में 94,223, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,539, इस्लामाबाद में 15,214, बलूचिस्तान में 11,835, गिलगित-बल्तिस्तान में 2,301 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,129 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 24,366 नमूनों की जांच की गई है। अबतक कुल 2,103,699 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Latest World News