पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले आए, कुल मामले 3 लाख के पार
पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,02,020 हो गयी है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,02,020 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,383 हो गई। वहीं 551 मरीजों की हालत गंभीर हैं।
आंकडों के अनुसार 2,89,806 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। सिंध में अब तक 1,32,084 मामले, पंजाब में 97,760, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,992, इस्लामाबाद में 15,941, बलूचिस्तान में 13,595, गिलगित-बल्तिस्तान में 13,227 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,481 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने कुल 29,68,613 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 28,823 नमूनों की जांच पिछले 24घंटे में की गई।
48 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
कोरोना वायरस के मामले में दुनियाभर में अब भारत सबसे खराब स्थिति में नजर आ रहा है। दुनियाभर में रोजाना कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तऱफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 92091 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया के किसी भी देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इतने नए कोरोना केस नहीं आए हैं। नए मामलों के साथ अब भारत में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 48,46,427 हो गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1136 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। अबतक यह वायरस पूरे देश में 79722 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। अब ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब रोजाना मौत का आंकड़ा 1000 से नीचे हो।