A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के बाद की स्थिति से अफ्रीकी और एससीओ देशों को अवगत कराया

पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के बाद की स्थिति से अफ्रीकी और एससीओ देशों को अवगत कराया

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति के बारे में रविवार को अफ्रीकी और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के राजदूतों को जानकारी दी।

Pakistan briefs African and SCO envoys about situation after Pulwama attack- India TV Hindi Pakistan briefs African and SCO envoys about situation after Pulwama attack

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति के बारे में रविवार को अफ्रीकी और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के राजदूतों को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, आतंकवाद को एक राजकीय नीति के तौर पर इस्तेमाल करने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए भारत ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘‘पी 5’’ राष्ट्रों समेत 25 देशों के राजदूतों को इस बारे में जानकारी दी थी। पी 5 देशों में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल हैं।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को कहा कि विदेश सचिव तहमीना जनजुआ ने पुलवामा हमले के बारे में विदेश मंत्रालय में राजदूतों को जानकारी दे रही हैं। फैसल ने कहा कि भारत के आरोप बेबुनियाद हैं और नयी दिल्ली का ‘ आक्रामक रूख उसके लिए ही नुकसानदेह साबित होगा और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा करेगा।’’

उन्होंने कहा कि एससीओ राष्ट्रों को पुलवामा हमले के बारे में जानकारी देने के दौरान विदेश सचिव ने ऐसी घटनाओं पर बगैर जांच के फौरन पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की भारत की प्रवृत्ति की याद दिलाई। भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के सदस्य बने थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा हमले की वैश्विक स्तर पर आलोचना होने के फौरन बाद राजदूतों को जानकारी देने की कवायद शुरू कर दी गई थी क्योंकि भारत ने हमले के लिए पाकिस्तानी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बताया कि अब तक पी 5 देशों के राजदूतों, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों, यूरोपीय संघ के सदस्यों और अन्य यूरोपीय देशों को जानकारी दी गई है।

Latest World News