A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्‍तान: बलूचिस्‍तान विधानसभा के बाहर बम ब्‍लास्‍ट, 6 लोगों की मौत, 17 घायल

पाकिस्‍तान: बलूचिस्‍तान विधानसभा के बाहर बम ब्‍लास्‍ट, 6 लोगों की मौत, 17 घायल

यह एक बड़ा ब्‍लास्‍ट है जो विधानसभा से से 300 मीटर दूर हाई सुरक्षा जोन वाले इलाके में हुआ है...

bomb blast- India TV Hindi bomb blast

बलूचिस्‍तान: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बलूचिस्‍तान विधानसभा भवन के पास मंगलवार को हुए विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार पुलिसकर्मी शामिल थे। जियो न्यूज के अनुसार, विस्फोट शहर के उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में जरघून रोड पर खड़े एक पुलिस ट्रक के पास हुआ। यह स्थान विधानसभा भवन से 300 मीटर की दूरी पर है।

अस्पताल सूत्रों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि विस्फोट में 17 अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने कहा विस्फोट की वास्तविक प्रकृति के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर बलूचिस्तान विधानसभा भवन को निशाना बनाने की कोशिश में था, लेकिन उसने अपने विस्फोटक में उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन इलाके में विस्फोट कर दिया।

विस्फोट स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, क्योंकि बलूचिस्तान विधानसभा का एक सत्र बस संपन्न ही हुआ है। इस इलाके में कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें भी हैं। विस्फोट में एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बम निष्क्रिय करने वाली एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, जो आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Latest World News