Image Source : FILE PHOTOपाकिस्तान के बलूचिस्तान में 11 कोयला मजदूरों की गोली मारकर हत्या
IndiaTV Hindi DeskPublished : Jan 03, 2021 02:25 pm ISTUpdated : Jan 03, 2021 02:30 pm IST
कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण (kidnapping) करने के बाद कम से कम 11 कोयला खनिकों (coal miners) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से कहा कि अपने काम पर जा रहे इन खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया और माछ (Mach) इलाके में पास की पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली (shot) मार दी।
पुलिस के अनुसार, इनमें से छह खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कोर और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की है और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है।
बलूचिस्तान में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि माख बलूचिस्तान में 11 निर्दोष कोयला खनिकों की निंदनीय हत्या आतंकवाद का एक और कायरतापूर्ण अमानवीय कृत्य है। एफसी से कहा है कि इन हत्यारों को पकड़ने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करें। पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जाएगा।