इस्लमाबाद। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को एक्सटेंशन मिल गया है। बाजवा 28 नवंबर 2022 तक इस पद पर तैनात रहेंगे । रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। यह अधिसूचना 28 जनवरी को जारी की गई।
इससे पहले देश की संसद ने बाजवा का कार्यकाल बढाने संबंधी कानून पारित किया था। जिसे लेकर पाकिस्तान में काफी विवाद भी हुआ था। अधिसूचना में कहा गया है कि सेना प्रमुख का नया कार्यकाल तीन और साल के लिए होगा जो 29 नवंबर 2019 से प्रभावी होकर 28 नवंबर 2022 तक रहेगा।
बता दें कि पिछले साल 29 नवंबर को बाजवा को सेवानिवृत्त होना था लेकिन पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 59 वर्षीय सेनाध्यक्ष को सेवा विस्तार दे दिया। इसे लेकर पाकिस्तान के भीतर काफी विरोध भी हुआ। लेकिन विरोध को दरकिनार करते हुए इमरान सरकार ने नया कानून पारित कर जनरल बाजवा को एक बार फिर एक्सटेंशन दे दिया है।
Latest World News