इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए पिछले आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चुनाव जीता था, जिसके बाद इमरान ने पीएम पद की शपथ ली थी। चुनाव के समय से लेकर अब तक पाकिस्तान के कई विपक्षी दल और समाजिक कार्यकर्ता ये आरोप लगाते आ रहे थे कि पाकिस्तानी सेना की मदद से ही इमरान को मुल्क की सबसे बड़ी कुर्सी नसीब हुई है।
पाकिस्तान से लगातार ऐसी खबरें आ रहीं थीं जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के कमर जावेद बाजवा की मदद के बाद ही इमरान सत्ता में आ पाए। अब इमरान खान ने भी बाजवा के नमक का कर्ज उतार दिया है। इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा का कार्यकाल अगले 3 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।
Latest World News