इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारतीय खुफ़िया एजेंसी रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (RAW) पाकिस्तान में आतंकवाद को शह दे रही है। आसिफ ने मंगलवार को कहा कि RAW का गठन ही पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए किया गया था। इसे हलके में नहीं लिया जा सकता।
जियो टीवी पर आसिफ ने आरोप लगाया कि तालिबान और RAW का मकसद एक है। आसिफ ने दावा किया कि बलूचिस्तान के तथाकथित राष्ट्रवादी नेताओं के पास इंडियन पासपोर्ट मिले हैं। अगर भारत पाकिस्तान के साथ वास्तविक रूप से सहानुभूति रखता है तो उसे सीमा पर तनाव का माहौल बनाने से बचना चाहिए।
मंगलवार को रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वॉर्टर्स में हुई कोर कमांडरों की बैठक में इस बारे में गंभीरता से विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तानी चीफ जनरल रहील शरीफ ने की। बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया। पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि बैठक में बलूचिस्तान और RAW की ओर से पाकिस्तान में आतंकवाद को संरक्षण देने के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें पाकिस्तान में होने वाली आतंकी घटनाओं में भारतीय एजेंसियों के शामिल होने पर विचार किया गया।
एक हफ्ते पहले पाकिस्तानी पुलिस ने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के 2 समर्थकों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने दावा किया कि वह RAW के सदस्य हैं और उन्हें भारत में ट्रेनिंग दी गई है। गिरफ्तारी के बाद एमक्यूएम के चीफ अलताफ हुसैन ने टीवी संबोधन में रॉ से समर्थन मांगा, जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मंच गया। उसे बाद में माफी भी मांगनी पड़ी।
Latest World News