पाकिस्तानी वायुसेना का एक विमान मंगलवार को पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "नियमित संचालन प्रशिक्षण मिशन के दौरान पीएएफ एफटी -7 विमान लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर मियांवली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्घटना में दोनों पायलटों स्क्वॉड्रन लीडर हारिस बिन खालिद और फ्लांइग ऑफिसर इबाद-उर-रहमान की मौत हो गई। वायुसेना मुख्यालय ने घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिये जांच का आदेश दिया है। विमान मियांवली में खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मियांवली प्रधानमंत्री इमरान खान का गृह नगर है।
Latest World News