A
Hindi News विदेश एशिया पाक: होटल में छापेमारी के दौरान 50 लोग गिरफ्तार

पाक: होटल में छापेमारी के दौरान 50 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तानी पुलिस ने एक होटल में छापा मारने के दौरान वहां पर डांस पार्टी में शामिल 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनपर अश्लील कृत्यों और गाने को लेकर मामला दर्ज किया है।

Pakistan 50 people arrested during raid in hotel- India TV Hindi Pakistan 50 people arrested during raid in hotel

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पुलिस ने एक होटल में छापा मारने के दौरान वहां पर डांस पार्टी में शामिल 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनपर अश्लील कृत्यों और गाने को लेकर मामला दर्ज किया है। (जब ट्रंप ने की CNN की धुलाई, वायरल हुआ VIDEO)

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि पुलिस ने कल होटल से कम-से-कम 34 पुरुष और 16 महिलाओं को हिरासत में लिया और उन सभी पर अश्लील गतिविधियां और गानों के आरोप में मामला दर्ज किया है।

बड़ी संख्या में वहां मौजूद पुरुष और महिलाएं वहां धूम्रपान करने के साथ नाचते हुए और लाउडस्पीकर पर गाने बजाते हुए पाये गये। बाद में एक मजिस्ट्रेट ने जमानत पर सभी संदिग्धों को रिहा कर दिया। उकसाने के आरोप में होटल के मालिक और प्रबंधक पर भी मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले इस साल मई में लाहौर में चल रहे एक डांस पार्टी को धर्मगुरूओं के हस्तक्षेप के बाद बंद करना पड़ा था।

Latest World News