पाकिस्तान में पेशावर यूनिवर्सिटी रो़ड पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। खबर है कि आतंकियों की गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो चुके हैं। मीडिया के अनुसार करीब 3 नकाबपोश यूनिवर्सिटी में घूसे और फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए- तालिबान ने ली है। (पापुआ न्यू गिनी में 6.0 तीव्रता का भूकंप)
इस हमले के बाद पेशावर प्रशासन ने शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है, तथा यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। इस हमले के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची। अभी भी पेशावर में पुलिस और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।
घायलों को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक सुबह 8.15 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई। एक छात्र ने बताया कि जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई हमने भागने की कोशिश की।
Latest World News