A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, 4 की मौत, 19 जख्मी

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, 4 की मौत, 19 जख्मी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए जबकि 19 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अशांत क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुआ यह ताजा हमला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने सुरक्षा बलों के एक काफिले को उस वक्त निशाना बनाया जब वह प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरियब रोड से गुजर रहा था।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुरक्षा बलों के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘निशाना FC कमांडर का वाहन था, लेकिन जब बम धमाका हुआ तो वह उस वक्त वाहन में नहीं थे।’ क्वेटा के सिविल अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें 4 शव मिले हैं जबकि एक बच्चे सहित 19 लोग बम धमाके में जख्मी हो गए। वसीम बेग ने कहा, ‘कुछ घायलों की हालत नाजुक है क्योंकि वे हमले के दौरान नुकीली चीजों की चपेट में आ गए।’

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शुक्रवार को ही खैबर—पख्तूनख्वा के वरिष्ठ अधिकारी अशरफ नूर पेशावर के हयाताबाद में अपने वाहन पर हुए एक आत्मघाती हमले में मारे गए। किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी इस इलाके में अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले करते हैं। बीते 15 नवंबर को बलूचिस्तान में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के 3 सदस्यों की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

Latest World News