पेशावर: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आज एक ट्रक और वैन की टक्कर में मदरसा में पढने वाले चार छात्रों सहित कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 15 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर-पख्तूनख्वा के मर्दान जिले में हुई। हादसे का शिकार हुई वैन रावलपिंडी से बजौर एजेंसी जा रही थी। (ब्रिटेन में मात्र 33 डिग्री तापमान में ही झुलसे लोग, शेयर की तस्वीरें)
पुलिस ने कहा कि बारिश की वजह से वैन के ड्राइवर का अपनी तेज रफ्तार गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी। पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और 15 अन्य जख्मी हो गए। घायलों को मर्दान मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक बजौर एजेंसी के रहने वाले थे। पाकिस्तान में सड़क हादसे बेहद आम हैं। ज्यादातर हादसे लापरवाही से गाड़ी चलाने, खराब सड़कों और गाड़ियों में गड़बड़ियों की वजह से होते हैं।
Latest World News