नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सात भारतीय नागरिकों की मौत के मामले में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी देश में हस्तक्षेप करने के बजाए इस्लामाबाद अपने मामलों पर ध्यान दे जहां ‘‘अव्यवस्था’’ की स्थिति है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं के खान की टिप्पणी के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बेहतर यह होगा कि वे अपने काम पर ध्यान लगाएं और अव्यवस्थित चल रहे आंतरिक मामलों को सुलझाएं।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर गतिविधियां चला रहे आतंकी समूहों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है और उनकी तरफ से आ रहे बयान उसकी ‘‘उच्श्रृंख्लता और दोहरेपन’’ को प्रदर्शित करता है।
रविवार को खान ने पुलवामा में सात लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा की थी और संयुक्त राष्ट्र में इस मामले को उठाने की धमकी दी थी।
Latest World News