A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: बार-बार घुसपैठ नाकाम होने से बेचैन जनरल बाजवा फिर पहुंचे LoC

पाकिस्तान: बार-बार घुसपैठ नाकाम होने से बेचैन जनरल बाजवा फिर पहुंचे LoC

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा का दौरा किया।

General Qamar Javed Bajwa | AP Photo- India TV Hindi General Qamar Javed Bajwa | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा का दौरा किया। उनके इस दौरे से साफ पता चलता है कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई आतंकियों को मार गिराए जाने से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। बाजवा का यह पिछले एक महीने में तीसरा LoC दौरा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल बाजवा ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर जहरीले बयान दिए। उन्होंने कहा कि पाक सेना 'कश्मीरी भाइयों' का समर्थन करना जारी रखेगी। इसके साथ ही बाजवा ने भारत को चेतावनी दी कि उनके बल किसी भी खतरे को नाकाम करने में सक्षम हैं। जनरल बाजवा ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे अगले हिस्से तक गए। जनरल बाजवा ने इस मौके पर कहा, ‘हमें देश के समक्ष रक्षा और सुरक्षा चुनौतियों की जानकारी है और हम सभी खतरों को विफल करने में सक्षम हैं चाहे वह किसी भी मोर्चे पर हो।’

सेना के एक वक्तव्य के अनुसार संचालनात्मक स्थिति, संघर्ष विराम उल्लंघन और पाकिस्तानी सैनिकों के जवाब के संबंध में स्थानीय कमांडर ने जनरल बाजवा को जानकारी दी। सैनिकों से बातचीत में सेना प्रमुख ने उनकी संचालनात्मक तैयारी की स्थिति की जानकारी दी। रावलपिंडी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम रजा, डीजी एफडब्ल्यूओ और जीओसी मूरी भी यात्रा के दौरान जनरल बाजवा के साथ थे।

Latest World News