इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को इमरान खान सरकार को राहत देते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की सेवा छह महीने के लिये बढ़ाने की सशर्त अनुमति दी। 'जियो टीवी' की खबर के अनुसार मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खान खोसा और न्यायाधीश मजहर आलम खान मियां खेल और मंसूर अली शाह ने अपने संक्षिप्त आदेश में सरकार को छह महीने के भीतर आवश्यक कानून लाने का निर्देश दिया। बाजवा का तीन साल का पहला कार्यकाल बृहस्पतिवार रात खत्म हो रहा है और अब वह छह और महीनों के लिये सेना प्रमुख बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर क्षेत्रीय सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिये बढ़ा दिया था। सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बाद 19 अगस्त को जारी अधिसूचना वापस लेकर नयी अधिसूचना जारी की जिसे अदालत ने बुधवार को खारिज कर सरकार को झटका दे दिया। इसके बाद खान ने बुधवार को ही कैबिनेट की आपात बैठक कर इस स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की, जिसमें बाजवा खुद भी मौजूद रहे
Latest World News