A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: इलेक्ट्रीशियन ने मेहनताना मांगा तो छोड़ दिया पालतू शेर, किसी तरह बची जान

पाकिस्तान: इलेक्ट्रीशियन ने मेहनताना मांगा तो छोड़ दिया पालतू शेर, किसी तरह बची जान

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की राजधानी लाहौर में एक धर्मस्थल की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने एक इलेक्ट्रीशियन पर पालतू शेर छोड़ने का मामला सामने आया है।

Lion unleashed on man for demanding wages in Lahore | Pixabay Representational- India TV Hindi Lion unleashed on man for demanding wages in Lahore | Pixabay Representational

लाहौर: पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की राजधानी लाहौर में एक धर्मस्थल की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने एक इलेक्ट्रीशियन पर पालतू शेर छोड़ने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने इलेक्ट्रीशियन पर महज इसलिए पालतू शेर छोड़ दिया क्योंकि उसने अपने काम का मेहनताना मांगा था। शेर के हमले में इलेक्ट्रीशियन को कई चोटें आई हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रीशियन पर पालतू शेर छोड़ने की यह हरकत एक इमाम बारगाह के प्रबंधक ने की।

9 सितंबर की है घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मस्थल के प्रबंधक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना बीते 9 सितंबर की है जिसमें इलेक्ट्रीशियन घायल हुआ था। पुलिस ने बताया कि इमाम बारगाह सदाए हुसैन के प्रबंधक अली रजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला 2 दिन पहले शिकायत मिलने के बाद दर्ज किया गया। इलेक्ट्रीशियन रफीक अहमद ने घटना के फौरन बाद कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उसने कहा कि वह अली रजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर इसलिए मजबूर हुआ क्योंकि रजा ने वादे के मुताबिक उसे इलाज के लिए पैसा नहीं दिया।

यूं बची रफीक की जान
उसने बताया कि उसे काम का मेहनताना भी नहीं दिया गया। वह बीते एक महीने से इसके लिए लगातार रजा से तकादा कर रहा था। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इलेक्ट्रीशियन रफीक से अली रजा ने इमाम बारगाह में कुछ काम कराया और मेहनताना कुछ दिन में देने की बात कही। इसके बाद रजा ने रफीक के बार-बार कहने पर भी पैसा नहीं दिया और एक दिन जब रफीक पैसा मांगने पहुंचा तो रजा ने उस पर अपना पालतू शेर छोड़ दिया जिसके हमले में उसके चेहरे और हाथ पर जख्म आए। शेर के हमले पर जब रफीक चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया जिससे उसकी जान बच सकी।

Latest World News