बैंकॉक: थाईलैंड के नखोन सी थम्मारत प्रांत में शुक्रवार को तूफान 'पाबुक' के दस्तक देने की आंशका के मद्देनजर लगभग 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 'एफे' ने डिपार्टमेंट ऑफ डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन के सचिव उधोमपोर्न कान के हवाले से बताया, "सूबे में 80,000 लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
थाईलैंड के मौसम विज्ञान विभाग की नवीनतम घोषणा के अनुसार, तूफान 'पाबुक' शुक्रवार दोपहर तक दस्तक दे सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
तूफान की वजह से थाईलैंड के दक्षिणी तट पर भारी बारिश होगी। इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है। सामुई, ताओ और फान्गन पर्यटक द्वीपों तक चलने वाली नौका सेवाओं को रोक दिया गया है।
बैंकॉक एयरवेज ने सामुई हवाईअड्डे के लिए सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। एयर एशिया और नोक एयर जैसी किफायती एयरलाइनों ने भी सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की है। मछली पकड़ने वाले गांवों में भी तूफान के कारण कामकाज रोक दिया गया है।
Latest World News