इराक के ताल अफार में इस्लामिक स्टेट के 2,000 से ज्यादा आतंकवादी ढेर
इराकी बलों ने 2,000 से ज्यादा IS आतंकवादियों और 50 से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है...
बगदाद: मोसुल के पश्चिम में स्थित ताल अफार क्षेत्र को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से मुक्त कराने के लिए चलाए गए अभियान में इराकी बलों ने 2,000 से ज्यादा IS आतंकवादियों और 50 से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्वाइंट ऑपरेंशस कमांड (JOC) के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल आमिर याराल्लाह ने कहा, ‘20 से 31 अगस्त की अवधि के दौरान बमबारी में 50 आत्मघाती हमलावरों सहित 2,000 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 77 कार बमों, बम लगी 71 इमारतों और सड़कों के किनारे लगे 990 बमों को नष्ट किया गया।’
यारल्लाह ने कहा कि इराकी सेना के 40,000 से अधिक बलों, संघीय पुलिस और इसके रैपिड रिस्पांस फोर्स के कमांडो, काउंटर-टेररिज्म सर्विस (CTS) बलों के साथ अर्धसैनिक हश्द शाबी बलों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान को इराकी और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के लड़कों विमानों का समर्थन भी मिला। यारल्लाह ने यह भी कहा कि ताल अफार और उसके आस-पास के इलाकों महालबियाह और अयाधियाह को मुक्त कराने के लिए 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान इराकी बलों के 115 जवान शहीद हुए और 679 घायल हुए।
उन्होंने कहा, ‘जो भी इस आंकड़े पर नजर डालेगा (इराकी बलों के हताहत होने की संख्या) तो उन्हें पता चलेगा कि ताल अफार क्षेत्र में भयंकर युद्ध हुआ था।’ उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अभियान से पहले और उसके दौरान ताल अफार और आसपास के इलाकों से करीब 40,758 लोगों को निकाला, जिसमें से 18,822 लोगों को 20 अगस्त से पहले और 21,936 लोगों को 12 दिनों के अभियान के दौरान निकाला गया।