A
Hindi News विदेश एशिया भारतीय व्यक्ति के सिंगापुर ध्वज को फाड़ते हुए दिखाने वाले पोस्ट को लेकर नाराजगी

भारतीय व्यक्ति के सिंगापुर ध्वज को फाड़ते हुए दिखाने वाले पोस्ट को लेकर नाराजगी

भारतीय मूल के एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर सिंगापुर में लोगों के बीच नाराजगी पैदा हो गई है। इस फेसबुक पोस्ट में एक टी-शर्ट पर सिंगापुर का ध्वज फाड़कर उसके अंदर छिपे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को दिखाया गया है।

सिंगापुर ध्वज, फेसबुक पोस्ट- India TV Hindi Image Source : फेसबुक भारतीय व्यक्ति के सिंगापुर ध्वज को फाड़ते हुए दिखाने वाले फेसबुक पोस्ट को लेकर लोगों में नाराजगी

सिंगापुर: भारतीय मूल के एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर सिंगापुर में लोगों के बीच नाराजगी पैदा हो गई है। इस फेसबुक पोस्ट में एक टी-शर्ट पर सिंगापुर का ध्वज फाड़कर उसके अंदर छिपे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को दिखाया गया है। यहां भारतीय समुदाय की शुक्रवार साप्ताहिक पत्रिका तबला के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली गई।

सिंगापुर के ध्वज को फाड़ते हुए दिखाया गया

इसे ऑनलाइन तब बड़े पैमाने पर साझा किया जब अविजीत दास पटनायक ने सिंगापुर इंडियंस एंड एक्सपैट्स पेज पर तस्वीर पोस्ट की। इस पेज से 11,000 लोग जुड़े हुए हैं। खबर में बताया कि एक दशक से सिंगापुर में रह रहे पटनायक ने तस्वीर के साथ हिंदी में एक कैप्शन लिखा जो लोकप्रिय बॉलवुड गीत 'फिर भी दिल है' था। कई नागरिकों ने इसे अपमानजनक बताया क्योंकि इसमें हाथों से सिंगापुर के ध्वज को फाड़ते हुए दिखाया गया है।

अविजीत दास पटनायक ने मांगी माफी

पुलिस ने पुष्टि की कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। पटनायक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका आशय किसी का अपमान करना नहीं था। खबर में पटनायक के हवाले से कहा गया है, मैंने तस्वीर नहीं बनाई और इसे पहले ही बड़े पैमाने पर साझा किया जा चुका था इसलिए मैंने इस तस्वीर को साझा कर दिया।

सिंगापुर ध्वज के अपमान पर लगाता है जुर्माना

पटनायक ने  कहा, मैं सिंगापुर से बहुत प्यार करता हूं और मैं हमेशा देश की प्रशंसा करता हूं इसलिए मेरी मंशा कभी इतनी परेशानी पैदा करने की नहीं थी। मुझे लगता है कि तस्वीर दिखाती है कि हमारा दिल अपनी मातृभूमि के लिए भी धड़कता है। पटनायक के नियोक्ता डीबीएस बैंक ने फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। सिंगापुर के कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति ध्वज का अपमान नहीं कर सकता। इसके लिए अधिकतम जुर्माना 10,000 सिंगापुर डॉलर है।

Latest World News