A
Hindi News विदेश एशिया डोकलाम में तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले NSA अजित डोभाल

डोकलाम में तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले NSA अजित डोभाल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ब्रिक्स देशों के अपने समकक्षों के साथ ही शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

Ajit Doval and Xi Jinping | AP Photo- India TV Hindi Ajit Doval and Xi Jinping | AP Photo

बीजिंग: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ब्रिक्स देशों के अपने समकक्षों के साथ ही शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान शी ने सदस्य देशों द्वारा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गुट ने जटिल राजनीतिक व आर्थिक हालात का सामना किया है। ब्रिक्स देशों के NSA के सातवें सम्मेलन से इतर पांचों सदस्य देशों के सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत में शी ने कहा कि जनता के बीच आदान-प्रदान, अर्थव्यवस्था व सुरक्षा में सहयोग समय की मांग है। डोभाल की शी से यह मुलाकात सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारत व चीन के सैनिकों के बीच जारी गतिरोध के बीच हुई है।

इससे पहले, ब्रिक्स सम्मेलन से इतर गुरुवार को डोभाल तथा चीन के शीर्ष राजनयिक यांच जिएची ने मुलाकात की थी। शी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां इस सम्मेलन का आयोजन करना हमारे (BRICS) लिए लाभदायक व जरूरी है। पिछले 10 वर्षो से हमारे बीच सहयोग बरकरार रहा है, जिसने विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों व संस्थानों को सुरक्षित रखते हुए दुनिया के विभिन्न हिस्सों को जोड़ा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर विचार करता रहा हूं कि हमारे सहयोग का शुरुआती बिंदू अर्थव्यवस्था व वित्त के क्षेत्र में सहयोग है। और अर्थव्यवस्था, वित्त, मानवता, संस्कृति तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने के लिए अपनी मांगों के साथ ही हम अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, सुरक्षा तथा राजनीति की जटिल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। हम एक दूसरे से और प्रगाढ़ता से जुड़ेंगे और भविष्य में और तरक्की करेंगे। ब्रिक्स देशों के बीच रणनीतिक परस्पर विश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में आप सब ने बेहद प्रयास किया है।’

उन्होंने कहा कि वह ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के विचार जनना चाहेंगे। शी के साथ बैठक के साथ ही डोभाल की 2 दिवसीय बीजिंग यात्रा का समापन हो गया। सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच डोभाल तथा चीन के स्टेट काउंसिलर यांग के बीच मुलाकात भारत के लिए बेहद अहम है। भारत व भूटान का कहना है कि डोकलाम भूटान का हिस्सा है, जबकि चीन ने इस क्षेत्र पर अपना दावा किया है। NSA बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में शुक्रवार को डोभाल ने पांचों सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को आतंकवाद से मुकाबले में नेतृत्व दर्शाना चाहिए। डोभाल ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन के नतीजे का असर सितंबर में शियामेन में होने वाली ब्रिक्स सुरक्षा बैठक पर पड़ेगा।

Latest World News