A
Hindi News विदेश एशिया उ.कोरिया का परमाणु परीक्षण खुद को तबाह करने की ओर एक कदम: द. कोरिया

उ.कोरिया का परमाणु परीक्षण खुद को तबाह करने की ओर एक कदम: द. कोरिया

सोल: उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करते हुए दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयुन-ह्ये ने आज इसे खुद की तबाही की ओर उठाया गया कदम बताया जो अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में इसे और भी

North Korea conducts 5th Nuclear Test- India TV Hindi North Korea conducts 5th Nuclear Test

सोल: उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करते हुए दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयुन-ह्ये ने आज इसे खुद की तबाही की ओर उठाया गया कदम बताया जो अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में इसे और भी ज्यादा अलग-थलग कर देगा। उत्तर कोरिया ने आज सुबह पांचवा और संभवत: सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया।

गेयुन-ह्ये ने कहा, परमाणु परीक्षण करने से किम जोंग उन की सरकार को ज्यादा प्रतिबंधों और विलगाव का ही सामना करना पड़ेगा। इस तरह का उकसावा उसे अपनी तबाही की ओर ज्यादा तेजी से ले जाएगा। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने भी उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को आज पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया। उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया का परमाणु विकास जापान की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय समेत क्षेत्र की सुरक्षा और शांति को कमजोर कर रहा है।

चीन ने भी परमाणु परीक्षण का कड़ा विरोध किया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से इस परीक्षण का कड़ा विरोध जताया है। इससे पहले उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया था कि देश ने परमाणु हथियार का परीक्षण किया है। परमाणु परीक्षण स्थल के निकट 5.3 तीव्रता का कृत्रिम भूकंप महसूस किया गया था।

Latest World News