A
Hindi News विदेश एशिया पुतिन ने कहा, उत्तर कोरिया घास खा लेगा, लेकिन परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा

पुतिन ने कहा, उत्तर कोरिया घास खा लेगा, लेकिन परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चेताया कि उत्तर कोरिया के मसले का जब तक कूटनीतिक समाधान नहीं होता है, तब तक वैश्विक तबाही का खतरा बना रहेगा...

Vladimir Putin | AP Photo- India TV Hindi Vladimir Putin | AP Photo

शियामन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मंगलवार को चेताया कि उत्तर कोरिया के मसले का जब तक कूटनीतिक समाधान नहीं होता है, तब तक वैश्विक तबाही का खतरा बना रहेगा। हालांकि, उन्होंने उत्तर कोरिया पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी अपील को बेकार करार दिया, जिसे प्योंगयांग से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर दुनिया की 2 महाशक्तियों में मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है। पुतिन ने कहा, 'उत्तर कोरिया घास खाकर गुज़ारा कर लेगा लेकिन अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा। ऐसे हालात में युद्ध की बातें करना बेमतलब है। शांति की बात करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।'

पुतिन की टिप्पणियों से लग रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में भिड़ंत को लेकर रेखाएं खिंच गई हैं, जिसमें मॉस्को और चीन एक तरफ होंगे और दूसरी तरफ अमेरिका एवं उसके सहयोगी देश। अमेरिका ने सोमवार को मांग की थी कि उत्तर कोरिया की ओर से हाइड्रोजन बम के परीक्षण के मुद्दे पर उसके खिलाफ कठोरतम संभावित कदम उठाए जाएं। इस आवाह्न के बाद उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित हथियार कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जारी उसका गतिरोध और गहराता नजर आया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर अब तक 7 तरह के प्रतिबंध लगा चुका है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ-साथ सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस और ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

हालांकि, पुतिन ने साफ कर दिया कि रूस और ज्यादा प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ है। जबकि चीन, जिसे उत्तर कोरिया का संरक्षक और सबसे करीबी राजनीतिक एवं आर्थिक साझेदार माना जाता है, ने अब तक इस मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं किया है लेकिन लगता है कि वह प्योंगयांग पर दबाव कायम करने का प्रतिरोध करेगा। चीन में एक अंतर्राष्ट्रीय सभा के बाद पुतिन ने कहा कि रूस उत्तर कोरिया के उकसावे वाले कदम की निंदा करता है। हालांकि, उन्होंने वार्ता का आवाह्न किया और ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करने को कहा जिससे संकट बढ़ता हो। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद चीन के शियामन शहर में में उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में किसी तरह का प्रतिबंध लगाना बेकार और निष्प्रभावी है। इससे वैश्विक तबाही हो सकती है और बड़ी संख्या में लोग इसके शिकार हो सकते हैं।’

Latest World News