A
Hindi News विदेश एशिया परिवार की जान बचाने के लिए उत्तर कोरियाई शख्स ने ट्रंप और शी से मांगी ‘भीख’

परिवार की जान बचाने के लिए उत्तर कोरियाई शख्स ने ट्रंप और शी से मांगी ‘भीख’

व्यक्ति का कहना है कि उसके परिवार को उम्रकैद या मौत की सजा भुगतनी पड़ सकती है...

Xi Jinping and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Xi Jinping and Donald Trump | AP Photo

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग से अनुरोध किया है कि उसकी पत्नी और युवा बेटे को जबरन स्वदेश न लौटाया जाए। व्यक्ति का कहना है कि अगर उन्हें वापस भेजा जाता है तो उसका परिवार वहां उम्रकैद या मौत की सजा भुगतेगा। BBC की खबर के मुताबिक, चीन के लियाओनिंग प्रांत में 4 नवंबर को एक सुरक्षित घर में रेड के दौरान उत्तर कोरिया के 10 लोगों के एक समूह को गिरफ्तार किया गया, जिसमें महिला और उसका 4 साल का बच्चा शामिल है। अनुरोध करने वाले शख्स की पहचान ली के रूप में हुई है, जो 2015 में दक्षिण कोरिया भाग गया था। उसने अपना यह संदेश एक वीडियो में रिकॉर्ड कर BBC को भेजा है।

उसने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अगर उसकी पत्नी और बेटे को वापस उत्तर कोरिया भेजा जाता है, तो उन्हें वहां फांसी या फिर राजनीतिक जेल शिविर में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मेरी यह इच्छा है कि चीन के राष्ट्रपति शी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेरे बेटे को अपना पोता समझें और उसे एक दक्षिण कोरिया जैसे आजाद देश भेजना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी मदद कीजिए। निष्कासन से मेरे परिवार को बचाइए। एक पिता होने के नाते मैं दोनों नेताओं से अपने परिवार की मदद करने की भीख मांगता हूं। हमारी मदद कीजिए।’ BBC की खबर के मुताबिक, इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस वार्ता में कहा उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि चीन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवतावादी सिद्धांतों के मुताबिक लगातार इस तरह के मामलों को संभालने में सहायता करता है। मानवाधिकार निगरानी संस्था के मुताबिक, यह गिरफ्तारी उत्तर कोरिया के दलबदलुओं पर कार्रवाई के बीच हुई है। चीन की सुरक्षा सेवा ने जुलाई से सितंबर के पिछले 3 महीने में उत्तर कोरिया के 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकार समूह ने कहा, 3 महीने से पहले गिरफ्तार किए गए कम से कम 9 लोगों को जबरन उत्तर कोरिया भेजा गया है। सियोल के एकीकरण मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कोरिया से भागने वाले लोगों का प्रतिशत उत्तर कोरिया के मुकाबले 13 फीसदी गिरा है। उन्होंने कहा, जनवरी से लेकर अगस्त तक उत्तर कोरिया के 780 लोग दक्षिण कोरिया भाग गए हैं।

Latest World News