किम जोंग ने US को धमकाया, कहा हमारे समुद्र में पनडुब्बी आई तो डुबा देंगे
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी नौसेना पनडुब्बी USS मिशिगन उसके देश की जलसीमा में जरा भी अंदर घुसी, तो उसे डुबो दिया जाएगा।
सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी नौसेना पनडुब्बी USS मिशिगन उसके देश की जलसीमा में जरा भी अंदर घुसी, तो उसे डुबो दिया जाएगा। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहियो श्रेणी की परमाणु शक्ति संपन्न नौसेना पनडुब्बी USS मिशिगन वर्तमान में दक्षिण कोरिया के बुसान में खड़ी है, जहां हाल में विमानवाहक अमेरिकी युद्धपोत USS कार्ल विन्सन पहुंचा था।
प्योंगयांग ने चेतावनी दी है कि अगर USS मिशिगन ने मामूली रूप से भी उसकी जलसीमा का उल्लंघन किया, तो उसे डुबो दिया जाएगा। उत्तर कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया, ‘एक ही वक्त में सुपर एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती और कोरियाई प्रायद्वीप के निकट परमाणु पनडुब्बी की तैनाती का मकसद हमारे देश के प्रति सैन्य खतरों को बढ़ाना है।’ प्योंगयांग ने यह भी धमकी दी है कि अगर USS कार्ल विन्सन उत्तर कोरिया के जरा भी पास आया, तो वह उसे डुबो देगा। वेबसाइट के मुताबिक, ‘चाहे वह एयरक्राफ्ट कैरियर हो या परमाणु पनडुब्बी, वे हमारे अजेय सेना के आगे धातु का मलबा साबित होंगे, क्योंकि वह अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकती है।’
USS मिशिगन। (AP फोटो)
शुक्रवार को असफल मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर किम जोंग-उन ने इसके बाद कोई अन्य मिसाइल परीक्षण किया, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने में जरा भी नहीं हिचकेगा। ट्रंप के इस संकेत के बाद पहले से तनावग्रस्त उत्तर कोरिया तथा अमेरिका के संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप ने कहा, ‘यह ओबामा प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए था और इसका ध्यान रखा जाना चाहिए था। इसका ध्यान बुश प्रशासन द्वारा रखा जाना चाहिए था। इस पर क्लिंटन प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए था।’
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल लॉन्च करने का प्रयास कर चीन का 'अपमान' किया है, क्योंकि ट्रंप को इस बात का भरोसा था कि शी जिनपिंग प्योंगयांग को मिसाइल तथा परमाणु कार्यक्रमों को बंद करने के लिए मना लेंगे। उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्ती दर्शाते हुए अमेरिका ने USS कार्ल विन्सन को कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात कर दिया है और शनिवार को वह उत्तर कोरिया की तरफ जापान के नागासाकी के उत्तरी तट के पास तैरता दिखा।