रविवार को उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तट पर एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सरकार ने इस बात की जानकारी दी है। दक्षिण कोरियाई सरकार का कहना है कि उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर शहर कुसोंग के नजदीक स्थानीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे छोड़ी गई और समुद्र में करीब 700 किलोमीटर दूर जाकर गिरी। उत्तर कोरिया की ओर से किया गया यह मिसाइल परिक्षण दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून-जे-इन के लिए एक चिंता का विषय है। (OBOR बैठक से पहले चीन और पाकिस्तान के बीच हुए कई अहम समझौते)
हाल ही में राष्ट्रपति बनने के बाद मून ने उत्तर कोरिया के साथ मसले सुलझाने की बात कही थी। दक्षिण कोरिया की एक सरकारी एजेंसी के अनुसार, इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर एक अंग्रेजी पत्रिका के अनुसार, मून ने इस मिसाइल टेस्ट को लापरवाह और भड़काने वाला कदम करार दिया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल टेस्ट किए हैं। हालांकि पिछले महीने किए गए दो मिसाइल टेस्ट नाकाम रहे थे और लॉन्च के कुछ ही देर बाद इनमें विस्फोट हो गया था।
अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया जाने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी
अमेरिका ने उत्तर कोरिया में अपने चौथे नागरिक की गिरफ्तारी के बाद उत्तर कोरिया की यात्रा करने के बारे में अपने नागरिकों को सख्त चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उस देश में अमेरिकी नागरिकों पर गिरफ्तारी का गंभीर खतरा है और उन्हें कानून प्रवर्तन प्रणाली के तहत लंबे समय की हिरासत में लिया जा सकता है। इसमें कहा गया है, यह कानून प्रवर्तन प्रणाली लोगों की उन गतिविधियों पर अनावश्यक रूप से कठोर सजा देती है, जिन्हें अमेरिका में अपराध नहीं माना जाता। साथ ही यह प्रणाली अमेरिकी नागरिकों के साथ डीपीआरके के युद्धकाल के कानून के अनुसार व्यवहार करती है।
Latest World News