नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने वादा किया है कि उसका देश अब कोई परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट नहीं करेगा। किम जोंग ने कहा कि 21 अप्रैल यानी आज के बाद से नॉर्थ कोरिया कोई भी परमाणु मिसाइल टेस्ट नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया ने अपने सभी परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइल के परीक्षणों को भी सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि किम जोंग उन ने यह फैसला देशहित में लिया है। इस कदम के पीछे देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय मुद्दों पर लक्ष्य केंद्रित करने की सोच है। किम जोंग उन के इस फैसले को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि यह घोषणा ऐसे वक्त की गई है जब वो कुछ दिन बाद ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से एक समिट में मिलने वाले हैं। बता दें कि अभी हाल ही में नॉर्थ कोरिया और साऊथ कोरिया के बीच हॉटलाइन सर्विस शुरू हुई है। किसी भी आपात स्थिति पर दोनों देशों के नेता इस बात कर सकते हैं।
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के परमाणु मिसाइल परीक्षण नहीं करने के वादे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ कोरिया अपने सभी परमाणु परीक्षणों को सस्पेंड करने और परमाणु केंद्रों को बंद करने के लिए राजी हो गया है, ये नॉर्थ कोरिया और पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छी बात है। यह अच्छी प्रगति है।
Latest World News