A
Hindi News विदेश एशिया शी चिनफिंग से मिलने के बाद ट्रंप से मुलाकात के सवाल पर किम ने दिया यह जवाब

शी चिनफिंग से मिलने के बाद ट्रंप से मुलाकात के सवाल पर किम ने दिया यह जवाब

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित बैठक से बातचीत के जरिए परस्पर विश्वास का निर्माण होगा...

North Korea's Kim wants to talk to Trump about mutual nuclear issues | AP- India TV Hindi North Korea's Kim wants to talk to Trump about mutual nuclear issues | AP

बीजिंग: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित बैठक से बातचीत के जरिए परस्पर विश्वास का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश परमाणु निरस्त्रीकरण एवं कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति हासिल करने के लिए चरणबद्ध एवं समन्वित उपाय करेंगे। शी और किम ने सोमवार और मंगलवार को चीन के उत्तरपूर्वी बंदरगाह शहर दालियान में वुहान शैली की अनौपचारिक शिखर वार्ता की। गौरतलब है कि शी ने हाल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वुहान में अनौपचारिक शिखर बैठक की थी। 

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने दोस्ताना माहौल में चीन-उत्तर कोरिया संबंधों एवं आम हित के प्रमुख मुद्दों पर व्यापक तरीके से विचारों का आदान प्रदान किया। किम ने ट्रंप के साथ होने वाली अपनी बैठक को लेकर उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया और अमेरिका बातचीत के जरिए परस्पर विश्वास का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक जिम्मेदार तरीके से चरणबद्ध एवं समन्वित उपाय करेंगे ताकि कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दे के हल की दिशा में व्यापक तरीके से आगे बढ़ा जा सके और अंतत: प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण एवं स्थाई शांति हासिल की जा सके। बैठक की जानकारी सार्वजनिक होने के थोड़ी ही देर बाद ट्रंप ने कहा कि वह आज अपने ‘दोस्त’ शी से बात करेंगे।

चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने शी और किम को उत्तर पूर्वी शहर दालियान में समुद्र के किनारे टहलते तथा बातचीत करते हुए दिखाया। मार्च के बाद से किम दूसरी बार चीन का दौरा कर रहे हैं। इसके बाद किम हाल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन से मिले थे। शिन्हुआ की खबर के अनुसार शी ने कहा, ‘मेरे और कॉमरेड चैयरमैन (किम) के बीच पहली बैठक के बाद दोनों देशों के संबंध और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर सकारात्मक प्रगति हुई। मैं इसे लेकर खुश हूं।’ वहीं किम ने कहा,‘ये मेरे और कॉमरेड जनरल सेक्रेटरी (शी) के बीच हुई ऐतिहासिक बैठक के सकारात्मक नतीजे हैं।’

Latest World News