A
Hindi News विदेश एशिया उ.कोरिया ने UN को दिखाया ठेंगा, फिर करेगा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उ.कोरिया ने UN को दिखाया ठेंगा, फिर करेगा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने आज चेताया है कि वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को प्रक्षेपित करने को तैयार है क्योंकि अमेरिका ने इन्हें भेदने वाली एक प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।

North Korea ready to test new ICBM- India TV Hindi North Korea ready to test new ICBM

सोल: उत्तर कोरिया ने आज चेताया है कि वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को प्रक्षेपित करने को तैयार है क्योंकि अमेरिका ने इन्हें भेदने वाली एक प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। प्योंगयांग का भड़काउ बयान पेंटागन के इस दावे पर आया लगता है जिसमें उसने मंगलवार को दावा किया था उसने आईसीएमबी से मिलती जुलती मिसाइल को अपनी तरह के पहले परीक्षण के दौरान बीच में ही रोक दिया था। (उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका ने किया रक्षा प्रणाली का सफल परिक्षण)

परीक्षण की सफलता अमेरिका के सैन्य प्रयासों के लिए एक मील का पत्थर है जो आईसीबीएम के खिलाफ प्रभावी रक्षा तैयारी की कोशिश कर रहा है भले ही वह सीमित हो क्योंकि उत्तर कोरिया अपनी धमकियों को बढ़ा रहा है।

रोडोंग सिनमुन अखबार में आए एक लेख में कहा गया है, हम सुप्रीम कमांडर (किम जोंग उन) के आदेश पर कहीं भी और कभी भी आईसीएमबी का परीक्षण करने को तैयार है। इस लेख का शीर्षक है कोई भी परमाणु संपन्न राज्य को नहीं रोक सकता है, पूर्व में रॉकेट का मास्टर।

Latest World News