A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ रखा बातचीत का प्रस्ताव

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ रखा बातचीत का प्रस्ताव

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने की संभावना जताने के बाद दक्षिण कोरिया ने आज प्योंगयांग के साथ नौ जनवरी को शीर्ष स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा।

North Korea proposes talks with South Korea- India TV Hindi North Korea proposes talks with South Korea

सोल: उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने की संभावना जताने के बाद दक्षिण कोरिया ने आज प्योंगयांग के साथ नौ जनवरी को शीर्ष स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा। किम ने नये साल पर अपने वार्षिक भाषण में बातचीत और दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेने में रुचि दिखाई। (ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज, 13 लोगों की मौत )

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री चो म्योंग ग्योंग ने कहा कि सोल उत्तर कोरिया के साथ किसी भी समय और स्थान पर बातचीत की अपनी इच्छा को दोहराता है। ग्योंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि दक्षिण और उत्तर आमने सामने बैठकर उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के प्योंगचांग खेलों में हिस्सा लेने और सामूहिक हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं जिससे कि अंतर कोरिया संबंधों में सुधार हो।’’  

किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को भी संदेश दिया है कि, बातचीत के रास्ते खुले हैं, प्रायजीप से सैन्य तनाव दूर करना जरूरी है। सीएनएन ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि, "उनकी नीति में किसी प्रकार के बदलाव की अपेक्षा ना करें।"

Latest World News