उत्तर कोरिया की ओर से लगातार बढ़ रहे न्यूक्लियर प्रोग्राम के खिलाफ ट्रंप ने किम जोंग की कई बार आलोचना की है। लेकिन किम जोंग ने हर बार अमेरिका की बातों को तवज्जों ना देकर मिसाइल परीक्षण करता आया है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों की तुलना 'कुत्ते के भौंकने' से की है। उत्तर कोरियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें अमेरिका की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। (म्यांमार ने कहा, हिंसाग्रस्त रखाइन क्षेत्र में कम हुआ है संकट)
दरअसल यह मामला उस समय का है जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान उत्तर कोरिया को धमकी दी थी कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमला करता है चो वह उत्तर कोरिया को तबाह कर देंगे। उत्तर कोरिया की ओर से लगातार किए जाने वाले परमाणु परीक्षण के चलते दोनों ही देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर इसी के चलते कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं। लेकिन उत्तर कोरिया पर इसका कोई भी असर पड़ता नहीं नहीं आ रहा।
हाल ही में उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से प्रशांत महासागर में परमाणु परीक्षण किया। संयुक्त राष्ट्र की बैठक में उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ने ट्रंप के भाषण पर जवाब देते हुए कहा था कि, 'ऐसी कहावत है, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार।'
Latest World News